18 सितंबर को चारधाम यात्रा के साथ ही खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट



नैनीताल हाईकोर्ट ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चारधाम यात्रा को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद सरकार ने चारधाम यात्रा को शुरु करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को स्मार्ट सिटी वेब पोर्टल के smartcitydehradun.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही जिन यात्रियों को कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगी होंगी वहीं यात्रा कर सकेंगे। वहीं 10 से कम उम्र के बच्चों और 60 से अधिक साल के बुजुर्गों को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। एक दिन में 1 हजार यात्री ही कर सकेंगे दर्शन।
