गुरुअरदास,शबद,कीर्तन और गुरुवाणी के साथ खुले हेमकुण्ड साहिब के कपाट



रिपोर्ट संदीप
चमोली। गुरुअरदास,शबद,कीर्तन एवं गुरुवाणी के साथ सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हेमकुण्ड साहिब के कपाट आज सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के खोल दिये गए है। इसी के साथ लक्ष्मण यानि लोकपाल मंदिर के कपाट भी विधि-विधान के साथ खोले गए। वहीं हेमकुंड साहिब के मुख्य ग्रंथी ने इस साल की पहली अरदास की l

आपको बता दें कि हेमकुण्ड में एक दिन में 1 हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन की अनुमति होगी। इसके साथ ही यात्रा पर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं को RTPCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी।
समुद्र तल से पंद्रह हजार 197 फीट की ऊंचाई पर सिखों का पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब है,जो सात बर्फीली चोटियां और सरोवर से घिरा हुआ है यहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देश- विदेश से सिख तीर्थ यात्री पहुंचते हैं l

