शिव मंदिर रिठाली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सुनायासत्संग, भेंट की हंसलोक संदेश।





सम्भल। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो के उदघोष के साथ शिव मंदिर परिसर रिठाली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का सफलतापूर्वक समापन हो गया। कार्यक्रम में रिठाली के अलावा आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए।
एटा से पधारे कथा व्यास श्री दुर्वेश गरीबा ने ज्ञान दीक्षा, सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पंडित अमरीश उपाध्याय ने यज्ञ-हवन कराकर क्षेत्र के लोगों की सुख-शांति और समृद्धि की ईश्वर से कामना की।
इस मौके पर श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, नयी दिल्ली से पधारे पत्रकार भागेश कुमार त्यागी ने श्री हंस जी महाराज एवं आदिशक्ति माता श्री राजेश्वरी देवी की महिमा सुनाई तथा परमपूज्य श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी द्वारा देशभर में किये जा रहे सत्संग, ज्ञान प्रचार और सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी।
भागेश कुमार त्यागी ने भागवत कथा में गुरु महिमा, सत्संग महिमा और भगवान के नाम की महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कहा हमें अपनी दिनचर्या के सारे कार्य करते हुए सदगुरु महाराज से भगवान के सच्चे नाम को जानकर भजन-सुमिरण अवश्य करना चाहिए। गुरु नानकदेव जी कहते हैं कि दुनिया में केवल वही सुखी है जो भगवान के नाम का सुमिरन करता है बाकी सारा संसार दुखी है। उन्होंने –हर सांस में हो सुमिरण तेरा, यूं बीत जाये जीवन मेरा तथा जहां सदगुरु आते हैं सारी खुशियां आती हैं, आदि भजन गाकर श्रद्धाल-भक्तों को भावविभोर कर दिया।
भागवत कथा के दौरान भागेश कुमार त्यागी ने कथा व्यास दुर्वेश गरीबा एवं अन्य लोगों को हंसलोक संदेश पत्रिका प्रदान की।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नवतेज उर्फ नितिन, पूर्व प्रधान शारदा देवी, त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल कल्यानपुर के संचालक भोले सिंह त्यागी, हिन्दवीर सिंह एडवोकेट, आचार्य दुष्यंत, जगदीश सिंह,.भावना त्यागी, आकाश त्यागी, नरेश कुमार, अभिनय त्यागी, यशवीर सिंह तथा अरविंद कुमार आदि सैकड़ों श्रद्धालु-भक्त उपस्थित थे।🙏

