दिवंगत CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हुई गंगा में विसर्जित



दिवंगत CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज हरिद्वार पहुँची। जहां वीआईपी घाट पर उनकी बेटी कृतिका और तारिणी ने अस्थियां विसर्जित की। वहीं मिलिट्री के जवानों ने ड्रम बैंड के साथ सीडीएस जनरल बिपिन रावत सलामी दी गई।

अस्थि विसर्जन यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री सिंह रावत,रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत,स्वामी यतिस्वरानंद सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए।

