चमोली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 54वीं वार्षिक आम बैठक गोपेश्वर में हुई संपन्न



चमोली। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की 54वीं वार्षिक आम बैठक आज गोपेश्वर में संपन्न हुई । बैठक में बैंक की आर्थिक स्थिति की चर्चा के साथ-साथ जनपद के आर्थिक विकास की दिशा निर्देश करने और सहकारी आंदोलन को गति प्रदान किए जाने के लिए प्रस्तावों और सुझावों पर भी विचार किया गया।

आपको बता दें सबसे ज्यादा शुद्ध लाभ अर्जित करने के मामले में चमोली जिला सहकारी बैंक पिछले 2 सालों से प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर चल रहा है। पिछले साल जिला सहकारी बैंक चमोली का शुद्ध लाभ साढ़े सात करोड़ रुपए था । जबकि इस साल साढ़े चार करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

