NSS शिविराथियों को थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह ने साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक
प्राथमिक विद्यालय पाब में चल रहे हिमवंत कवि चन्द्रकुवंर बर्त्वाल महाविद्यालय के छात्रछात्राओ के एनएसएस शिविर में थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह द्वारा साइबर क्राइम,ऑनलाइन धोखाधड़ी तथा साइबर टोल फ्री सहायता नंबर 1930 व अन्य अपराधों के संबंध 112 नंबर पर कॉल करने के संबध में शिविरार्थियों को जानकारी के साथ साथ जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त थानाध्यक्ष पोखरी ने नशे के प्रति जागरूक व बाहरी ब्यक्ति के सत्यापन कराने के संबंध में जागरूक किया गया।