जोशीमठ में भालूओं का आंतक, एक सप्ताह में दो लोगों पर किया अटैक, लोगों में आक्रोश


रिपोर्ट। सोनू उनियाल
जोशीमठ क्षेत्र में एक बार फिर से भालूओं ने आतंक मचा दिया है। आज भालू ने जोशीमठ नगर क्षेत्र के रवि ग्राम वार्ड में 40 वर्षीय व्यक्ति पर हमला करके गंभीर घायल कर दिया है। वहीं 1 सप्ताह के अंदर भालू ने जोशीमठ नगर क्षेत्र में 2 लोगों पर हमला कर दिया है जिसमें एक महिला भी घायल है। वहीं युवक का हालचाल देखने सीएचसी पहुंची वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल को स्थनीय लोगों के गुस्से से दो चार होना पडा।



वन विभाग भालूओं के आतंक के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग के उच्च अधिकारियों को भालू को पकड़ने के लिए पत्र लिख दिया गया है। लेकिन पिछले 15 दिनों से अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पाई है। विभाग के अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि नगर क्षेत्र में लगभग 8 से 10 भालू घूम रहे हैं जिन को पकड़ने में वन विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वन विभाग के पास पिंजरा भी उपलब्ध नहीं है जिसे समस्याएं और बढ़ गई हैं।
