July 20, 2025

बिग ब्रेकिंग:राष्ट्रीय राजमार्ग 107 पर मण्डल के पास यात्रियों से भरा टैंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त,

 

चमोली/मंण्डलः चारधाम यात्रा पर केदारनाथ से बद्रीनाथ आते वक्त गोपेश्वर मण्डल में जड़ी बूटी शोध संस्थान के पास बमणा बैंड घरसारी के बीच यात्रियों से भरी टैम्पो ट्रेवलर अचानक अनिंयत्रित होकर दो पेड़ों से टकरकर लगभग 40 मीटर नीचे दो पेड़ों पर अटक गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यात्रियों की बस के अचानक दुर्धटनाग्रस्त होने से चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुनकर जड़ी बूटी संस्थान में आयोजित एक बैठक सभी लोगांे ने घटना स्थल पर पंहुचकर तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
10 यात्रियों से भारी टैम्पो ट्रेवलर में दुर्घटना के बाद ड्राइबर नदारत दिखा। 10 यात्रियों में से दो यात्री घयल बताये जा रहे है। जिसमें से एक को हायर सेंटर रेफर करने की बात चल रही है। बाकी यात्रियों का गोपेश्वर जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
सीएमओं चमोली डॉ राजेश चमोली के अनुसार सभी यात्रियों को प्राथमिक उपचार दिया गया है ज्यादा घयल यात्रियों को उपचार की उचित व्यवस्था की जा रही है।घटना के बाद पुलिस व प्रसाशन की टीम मौके पर दुर्धटना की जांच में जुट गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!