छात्रों को परीक्षा में तनावमुक्त रहने और करियर चुनने के गुर सिखाये


पिथौरागढ़, मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के संस्थापक डॉ पवन शर्मा द्वारा आर्मी पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ के छात्रों और शिक्षकों के लिए वेबिनार के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में डॉ पवन शर्मा ने छात्रों को परीक्षा में तनावमुक्त रहने, और बेहतर करियर चुनने के लिए गुर सिखाये।
इस कार्यशाला में छात्रों ने अपने विद्यार्थी जीवन और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर प्राप्त किए और विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए तरीके जाने।
शिक्षकों ने भी शिक्षा से जुड़ी मानसिक तकनीकों के बारे में जानकारी ली। ये तकनीक आज के समय के विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक होती है।
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों के उत्साही और रुझान को देखकर निकट भविष्य में व्यक्तिगत रूप से कार्यशाला का आयोजन करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
डॉ. पवन शर्मा, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उत्तराखंड के सहयोग से परीक्षा पर्व के अंतर्गत विद्यालयों में कार्यशालाओं का निष्पादन करते रहते हैं और 14 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी के द्वारा निःशुल्क परामर्श की सुविधा ले सकता है।
इस कार्यशाला में प्रधानाचार्य विनोद मामा, अब्बास जैदी और विनय सिंह मौजूद थे।