अंबेडकर भवन गोपेश्वर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



चमोली जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाल विकास विभाग के तत्वाधान में अंबेडकर भवन गोपेश्वर में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

वहीं ताइक्वांडो के कोच शुभंम शाह ने बताया कि 80 से ज्यादा छात्र छात्राओं को वे प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिनमें से कई छात्र-छात्राएं नेशनल लेवल पर भी प्रतिभाग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेने में भी लड़कियां आगे आ रहे हैं और आत्मरक्षा के गुर सीख रहे हैं।

