November 21, 2024

उप-जिलाधिकारी जोशीमठ ने सुनी कैलाशपुर गांव की समस्या

 

कैलाशपुर गॉव के ग्रामीणों ने उप-जिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी से वार्तालाप कर गॉव की समस्या से अवगत करवाया ।
ग्रामीणों ने कहा कि सीमा सड़क संगठन(BRO) के कार्यदायी संस्था ओसिस कम्पनी द्वारा मलारी-नीती मुख्य सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।निर्माण कार्य से ग्रामीणों की नगदी फसल राजमा की उपजाऊ भूमि हेतु जो सिचाई नहर था उसको क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सिंचाई  नहर के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस वर्ष लगभग तीन हेक्टयर भूमि पर ग्रामीणों द्वारा फसल नही बोया गया।जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही कम्पनी द्वारा गौ चर,खेत तक पहुंचने का पैदल मार्ग व जंगल से घास लकड़ी लाने वाले रास्ते को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी हो रही हैं।तथा सड़क निर्माण कार्य से गॉव के ठीक नीचे की सिचाई नहर जगह जगह सिंक होने से गॉव को भी खतरा बना है।
उपरोक्त सभी समस्या को सुनने के बाद उप-जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि, जल्दी ही गॉव में एक संयुक्त बैठक आयोजित किया। जाएगा जिसमें गॉव के ग्रामीण,ओसिस कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, बीआरओ के ऑफिसर व स्वयं उप-जिलाधिकारी मौजूद रहेगी और धरातलीय निरीक्षण कर जिस तोक मे इस वर्ष फसल सिचाई नहर टूटने से नही बोया गया ग्रामीणों को उसका मुआवजा व जो अन्य समस्या है उसका निराकरण हेतु कम्पनी को कहा जायेगा।वार्ता में कैलाशपुर प्रधान सरिता देवी,पुष्कर सिंह राणा जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली, मोहन सिंह डुंगरियाल, दलीप सिंह डुंगरियाल, शंकर सिंह डुंगरियाल, सोबन सिंह डुंगरियाल, कलावती डुंगरियाल, सुकरी देवी व पुन्नी देवी आदि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!