August 29, 2025

खगोलीय घटनाओं और अंतरिक्ष के रहस्यों से रोमांचित हुए छात्र

 

Students thrilled with astronomical events and mysteries of space

 

अंतरिक्ष एवं ब्रम्हांड हमेशा से मानवों के लिए कौतूहल और आश्चर्य का विषय रहा है। नोएडा से आए ओटू मोबाइल प्लेनेटेरियम द्वारा अंतरिक्ष, ब्लैक होल, चांद पर पहला कदम, सोलर सिस्टम व सभी ग्रहों, उपग्रहों की जानकारी इमरसिव थ्री डी, 4 के वीडियो एवं सराउंड साउंड द्वारा केंद्रीय विद्यालय 2 हाथीबड़कला और केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई में स्कूल के विद्यार्थियों को दी गई।

इसी श्रृंखला में केंद्रीय विद्यालय 2 के प्राचार्य विजय नैथानी ने बताया कि विज्ञान के असीम और अद्भुत चमत्कारो में से एक आविष्कार ग्रहों व उपग्रहों का ज्ञान है। आज के आधुनिक समय में ऐसे ज्ञानवर्धक शो के द्वारा बच्चों कों इसके विषय में अवगत कराया जाना चाहिए। केंद्रीय विद्यालय 2 में 20 दिसंबर तथा केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई में 21 दिसंबर को प्लेनेटेरियम शो (तारामंडल शो) का आयोजन किया गया। स्कूल के बाल वाटिका से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उनके पाठ्यक्रम तथा उनकी सीखने की क्षमता के आधार पर वर्गीकृत किए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभव को जाना और बहुत कुछ सीखा। यह शो अत्याधिक ज्ञानवर्धक और मनोरंजक था।
सुधा लोहनी के प्रतिनिधित्व में नोएडा से आई टीम ने इस तारामंडल शो के सपने को साकार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!