चारधाम यात्रा मार्ग पर वनाग्नि रोकने के लिए होगें इस बार विशेष प्रबंध
चारधाम यात्रा में को शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। राज्य सरकार चारधाम यात्रा की तैयारियों में गंभीरता से जुट गई है। हॉलाकि अभी भी कई व्यवस्थायें चारधाम यात्रियों के लिए किये जाने है वही, इस बढ़ते वनाग्नि के मामलों को लेकर वन विभाग ने भी चार धाम यात्रा मार्ग पर अलग से क्रू स्टेसन के साथ टीमें तैनात करने तैयारियां कर ली है।
प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन निसांत वर्मा ने बताया कि ये टीमें न सिर्फ वनाग्नि की देखरेख करेंगी बल्कि चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को वनाग्नि के प्रति जागरूक करेंगी।
आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में 178 घटनाये घटित हो चुकी है जिसमें 243 वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है,जबकि दो लोगों की मौत व एक महिला घायल हुई है। वन विभाग द्वारा वनाग्नि को कंट्रोल करने के लिए प्रदेश भर में 1426 क्रू स्टेशन बनाये गये है।