कोई गैस चूल्हा तो कोई सिलेण्डर पर मांगेगा वोट।
Some will ask for votes on gas stove and some on cylinder.
चमोली : निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को आंवटित हुए चुनाव चिन्ह।
नगर निकाय निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद को निर्वाचन लडने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिए गए है। इसके आधार पर ही अभ्यर्थी चुनाव लड़गें। उत्तराखंड में पंजीकृत दल भाजपा, कांग्रेस, बसपा, मार्क्सवादी, आम आदमी को आरक्षित प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए है।
जबकि निर्दलीय अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 47 मुुक्त चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए है। चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी शुरू हो गया है। मुक्त चुनाव चिन्हि में आलमारी, ऊन, कप और प्लेट, केतली, कुल्हाड़ी, कैमरा, गैस चूल्हा, गैस सिलेण्डर, चारपाई, टार्च, बाल्टी, ब्रीफकेस सहित 47 चुनाव चिन्हि रखे गए है। जिन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपनी स्वेच्छा से चुना है।