सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोशायटी ने चिड़ियों के घर और खाना-पानी रखने के बर्तन बाँटे
Social organization Forgiveness Foundation Society distributed bird houses and utensils for storing food and water.
प्रसिद्द सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर पक्षियों के प्रति जागरूकता और संवेदना जगाने के लिए छात्रों, युवाओं और अन्य लोगों को चिड़ियों के 24 घर और पक्षियों के लिए खाना – पानी रखने के लिए बर्तन बाँटे और पक्षियों के संरक्षण के लिए जानकारियां दी। संस्था के अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि उन्होंने ये घर लकड़ी और टीन के सुंदर, मजबूत और पर्यावरण अनुकूल है और स्थानीय दिव्यांग कारीगरों द्वारा बनवाये गये है, जिससे उन्हें थोड़ा रोजगार दे सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीव प्रकृति के लिए आवश्यक है और उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के छोटे छोटे प्रयासों से पर्यावरण और अन्य जीवों के संरक्षण के अपना योगदान दे सकता है। इस कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।