सिवाई सैरा में हुई सीरा (बबलू) की उत्पति,चण्डिका माता के भक्तो में खुशी व उत्साह




”

कर्णप्रयाग:पौराणिक समय से चलती आ रही दैवीय शक्ति प्रथा मां चंडिका दिवारा यात्रा बन्याथ से ठीक पहले सिवाई के सैरा में सीरा ( बबलू) की उत्पति हो जाती है। इसी वर्ष से प्रारम्भ 22 सितम्बर 2025 से मां चंडिका दिवारा यात्रा जिलासू बन्याथ को कुछ ही समय रह गया है।
दिवारा यात्रा से पूर्व सिवाई सैरा ड्यूका तोक में चंदन सिंह कंडारी ग्राम–सिवाई के खेत की मेंड़ में सीरा (बबलू) की उत्पति हुई है। मां चंडिका बन्याथ के समय अंत सीरा बबलू का प्रसाद के रूप में भक्तों में बांटा जाता है।जिससे कि 27 बांदी के गांवों के भक्त जनों में खासा उत्साह है।

