सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज
कोटद्वार:श्री सिद्धबली महोत्सव के दूसरे दिन महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हंस फाउंडेशन के संस्थापक माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। इस अवसर पर माताश्री मंगला जी ने महोत्सव में उपस्थित सभी अतिथियों,भक्तों और लोक संस्कृतिकर्मियों का अभिवादन करते हुए कहा की सिद्धबली की यह भूमि सिद्धों की भूमि है। इस तपस्थली में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है,उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। सिद्धबली बाबा का आशीष सभी को मिलता है।
माता मंगला जी ने कहा कि हमने सिद्धबली बाबा के दरबार में सतपुली में अस्पताल खोलने का प्रण लिया था। आज बाबा के आशीर्वाद से सतपुली में 400 करोड़ रुपये में बना सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा है। इसमें निश्चित तौर हमें बाबा का आशीष मिला,उन्हीं के आशीष से आज हम सेवा के पथ पर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि परोपकार की सेवा करके सुख की अनुभूति होती है। इसी अनूभूति के साथ मैं कहना चाहूंगी कि हंस फाउंडेशन को कभी भी किसी भी समय जो भी जरूरतमंद याद करेगा, हंस फाउंडेशन के उसकी सेवा के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा नज़र आएगा।

