श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने किये माँ नैणी देवी मंदिर के दर्शन


तीन दिवसीय माँ नैणी देवी महायज्ञ जन्मास्टमी के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है। शनिवार रुद्रप्रयाग स्थित आगर(जवाडी) गांव में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने
नैणी देवी मंदिर में दर्शन कर महायज्ञ में पूर्ण आहुति में भाग लिया।
इस दौरान ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान पोखरी के रमेश चौधरी, ग्राम आगर के प्रधान दिलीप राणा, आयोजन अध्यक्ष क्षेत्र सिंह राणा, सचिव दर्शन सिंह राणा, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, प्रबल सिंह राणा, तजवार सिंह फ़र्श्वन, मंगल सिंह फर्स्वाण मौजूद रहै।