चमोली:बद्रीनाथ धाम मैं बर्फबारी से सीमांत क्षेत्र शीतलहर की चपेट मैं



ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली मैं सुबह से ही बर्फबारी हो रही है। जिससे निचले इलाकों मैं शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऊपरी इलाको मैं बर्फबारी तो निचले इलाकों मैं सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। जिससे लोग अपने घरों मैं कैद होने को मजबूर है। लोगो ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है। तो वही हिमक्रीड़ा स्थल औली मैं बर्फबारी होने से पर्यटक औली का दीदार करने लगे है।


