सावन के पहले सोमवार पर लोक गायिका संगीता ढौडियाल का शिव भक्तों के लिए अनमोल भेंट,जै भोले भजन का हुआ विमोचन



सावन के पहले सोमवार पर लोक गायिका संगीता ढौडियाल का शिव भक्तों के लिए अनमोल भेंट,जै भोले भजन का हुआ विमोचन।
लोक गायिका संगीता ढौडियाल का शिव भजन ‘जै भोले’ का विमोचन सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों को भेंट किया गया । इस गढ़वाली शिव भजन को संगीता ढौडियाल में खुद लिखा और कंपोज भी किया है। इस भजन की अधिकतर शूटिंग शिव नगरी हरिद्वार व ऋषिकेश में की गई है।
इस भजन गीत में संगीत शैलेंद्र शालू, मिक्सिंग मास्टरिंग हर्षित जोशी , डायरेक्टर सोहन चौहान, कैमरामैन युद्धवीर नेगी एडिटर अमन पोखरियाल सह- कलाकार मदे और गौरव,अनी, कंचन ने सहयोग दिया है।


