June 6, 2023

पोखरी में सेवा इंटरनेशनल ने फ्यूंली कौथिंग में किया महिला सम्मान समारोह का आयोजन

 

जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी में सेवा इंटरनेशनल के द्वारा फ्यूंली कौथिंग चिपको आंदोलन की वर्षगांठ पर मातृशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस और न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंगल और विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा की गयी।‌


सेवा इंटरनेशनल के प्रबंधक मायादार साहू ने कहा सेवा इंटरनेशनल विकासखंड पोखरी में 121 समूहों के द्वारा कृषि, स्वास्थ्य सेवा और महिलाओं को आत्म निर्भर और पहाड़ के पलायन को रोकने एवं सांस्कृतिक ,धार्मिक क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहें हैं। इस दौरान 43महिला समूहों के द्वारा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की किए गए जिसमे महिलाओं ने पांडव नृत्य, नंदा राजजात, फ्योंली को कौथिंग लगीगे ,झुमेलो, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक, मांगल गीत,आछरी जागरण, कीर्तन,पर्यावरण नाटक,चिपको आन्दोलन पर नृत्य सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित किए है।
वहीं मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक पुष्पा मानस ने कहा सेवा इंटरनेशनल के द्वारा जो कार्यक्रम की जा रहें हैं ये हमारी परम्पराओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने सेवा इंटरनेशनल के द्वारा नशा मुक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाटकों और महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने का जो प्रयास किया जा रहा उसकी जमकर सराहना की। उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण की अपील की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत पोखठा की नत्थी देवी। और काण्डाई की आंचल एवं काफलपानी के कल्पेश्वरी देवी को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस, न्यायिक सेवा इंटरनेशनल प्रबन्धक मायादार साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधी सिंगल,नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे, व्यापार संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, एडवोकेट कालिका प्रसाद काला, सामुदायिक विकास अधिकारी लता बर्त्वाल, कुशुम गडिया, मंदोदरी पंत, प्रकाश कंडारी,अनुपसिंह रावत, गिरीश सती, ब्रह्मानंद किमोठी,सहित तमाम लोग मौजूद थे मंच संचालन श्ररण सती, रेखा राणा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!