ग्राम सिदेली मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू।


चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम सिदेली में शनिवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया है। 29 अप्रैल से 6 मई को समापन होगा 5 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी।6 मई को पूर्णाहुति के बाद ब्रह्मभोज के साथ समापन होगा।


प्रथम दिवस पर कथा वाचक वासुदेव थपलियाल ने श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम अध्याय के बारे में बताया और कहा भगवान हर कण कण बसें हुए हैं सत्यनारायण का मतलब है हमेशा सच बोलना है क्योंकि सच को याद नहीं रखना पड़ता है। जो भक्ति में लीन रहते हैं उन्हें हर जगह भगवान मिलते हैं।इन सभी गतिविधियों के लिए हमें भगवान की शरण में जाना पड़ेगा।