December 30, 2025

सेवादल ने वार्ड 6 और 5 में वार्ड अध्यक्ष किए नियुक्त

सेवादल ने वार्ड 6 और 5 में वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किए

सैकड़ों भाजपाइयों ने सेवादल की सदस्यता ग्रहण की

कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने वार्ड 6 में वार्ड अध्यक्ष व वार्ड 5 में महिला सेवादल वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किए ।सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में भाजपा से जुड़े सैकड़ों महिला पुरुषों व युवाओं ने कांग्रेस सेवादल की सदस्यता ग्रहण की। जिस पर खुशी जताते हुए पीयूष गौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आम लोगों को मजबूती प्रदान करने का काम किया । आज हर व्यक्ति बेरोजगारी, महंगाई से टूट रहा है आम लोगों के आंसू पोछने वाला सुनने वाला कोई नहीं है हर स्तर पर जनता लूट रही है । मात्र कांग्रेस ही है जो जनता को सही दिशा दे सकती है और आगामी चुनाव में जनता ने पुनः कांग्रेस को सत्ता देने का मन बना लिया है ।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में वार्ड 6 अध्यक्ष आशीष पाल, राम चंदर को उपाध्यक्ष, वार्ड 5 में महिला अध्यक्ष रेखा देवी , सतीश कुमार, अब्दुल गफ्फार अहमद, मो. निशान, विनोद मौर्या, अखिल कुमार, श्रवण , रोहित, मो. अनीस, संजय, राकेश, ममता, विमला आदि वार्ड अध्यक्ष भाई राजकुमार ने सभी को बधाई दी और कांग्रेस को जिताने की शपथ दिलाई l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!