देहरादून में द्वितीय काला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 23 अप्रैल से होगा आयोजित।



देहरादून: kala’s friends and football lovers , प्रेरणा एफसी की ओर से 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक द्वितीय काला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष संजीत बंसल व आयोजन सचिव प्रवीन फारसी ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन डिकलिंग ग्राउंड सहस्त्रधारा रोड में होगा। नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमशः 51 व 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बेस्ट प्लेयर, बेस्ट फारवर्ड,बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।
ये हैं टीमें
प्रेरणा एफसी, बालाजी एफसी, रायपुर इलेवन, गोरखा ब्रिगेड, नेहरुग्राम एफसी, कैंट फोर्ट एफसी, गढ़वाल स्पोर्टिंग, पछवादून एफसी, अफ्रीकन इलेवन, हिमालयन एफसी, दून स्टार, दून वैली, ऑडिट एफसी, सुन्दरवाला एफसी, दून चैलेंजर, डिकलिंग एफसी,

