टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अजय पाल सिंह रावत और विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी के द्वारा किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपना मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। जिसमें सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा, स्वच्छता, सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान श्रेया द्वितीय अनुराग तृतीय स्थान अदिति ने प्राप्त किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता अजयपाल सिंह रावत के द्वारा की गई उन्होंने छात्र छात्राओं के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी।
वहीं विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने छात्र छात्राओं से कहा हमेशा कुछ नया करने की सोचें और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है। और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। मुझे आप सभी से उम्मीद है भविष्य में और अच्छे परिणाम विद्यालय को मिलेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयकृत रावत अध्यापक विजय कुमार, पंकज पुरोहित, मेघा राणा सहित तमाम शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे