April 25, 2025

राजकीय इण्टर कॉलेज उडामाण्डा में प्रवेश उत्सव के दौरान स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

पोखरी:सूबे के सरकारी विद्यालयों से लगातार घटती छात्र संख्या राज्य सरकार के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इस समस्या को मध्य नजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है जिनमे नये छात्र छात्राओ के विद्यालय में एडमिशन पर प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा। इसी क्रम मे चमोली जनपद के दूरस्त विकासखंड पोखरी के राजकीय इण्टर कॉलेज उडामाण्डा में कक्षा 6 , 9 व 12 वीं में प्रवेश लेने वाले विद्याथियों व उनके अभिभावकों का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय दीवान सिंह बचनदेई कल्याण समिति के संस्थापक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. एस. भण्डारी के द्वारा स्कूली बच्चों को ट्रेकसूट,खेल-कूद का किट व अभिभावको को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

वही प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के आयोजन पर राजकीय इण्टर कॉलेज उडामाण्डा के प्रधानाचार्य के. एल. टम्टा का कहना है कि इस कार्यक्रम के आयोजन के पीछे राज्य सरकार की यही मन्सा है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहन मिले ताकि ज्यादा बच्चे सरकारी विद्यालय में आ सके।
प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में काॅडिनर प्रवक्ता हिन्दी ब्रह्मानंद किमोठी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों विभिन्न सुविधाओ के बावजूद घटती छात्र छात्राओ संख्या राज्य सरकार की परेशानी का कारण बनी हुई है जिसको देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। हमारे विद्यालय से छात्र छात्राये विभिन्न प्रतियोगितोओ में राज्य स्तर में पंहुची है ।

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये । वही नये प्रवेशी छात्र छात्राऐ काफी खुश व उत्साहित नजर आये। जिनका कहना है हमारे विद्यालय में बहुत अच्छा स्वागत हुआ है।
इस दौरान दीवान सिंह/बचनदेई कल्याण समिति के गंगाराम सकलानी,लखपत राणा,महावीर रावत,रागनी देवी,विजयलक्ष्मी रावत,बचनसिंह,अभिभावक संघ की अध्यक्ष,क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत,हरीश रावत,टीका खाली,हरीश खाली,भगवती प्रसाद खाली,तेजपाल रावत,भागवत रावत,ग्राम प्रधान सिनाऊ वल्ला त्रिलोक बर्त्वाल , समस्त स्कूल स्टाॅफ व अभिभावक मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!