November 2, 2025

हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल खादी, पर्यटन, किसान विकास मेले के तीसरे दिन स्कूली बच्चों और महिला मंगल दलों ने जमाया रंग।

कल्पेश्वर सांस्कृतिक कला मंच उर्गम व प्रकाश दल ने प्रस्तुत किया शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम।

 

मुख्य संवाददाता – भानु प्रकाश नेगी, पोखरी

चमोली (पोखरी): 19वें हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्तवाल खादी, पर्यटन, किसान विकास मेले के तीसरे दिन क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों और महिला मंगल दलों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इससे पहले पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मेलाधिकारी सोहन लाल तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बीना नेगी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को सुना।

शिक्षा व कृषि विभाग के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
मेले में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की गई और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
वहीं शिक्षा विभाग के स्टॉल में कौशलम और बैगलेस डे पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही।
पोखरी ब्लॉक के चार विद्यालयों के छात्रों ने बैगलेस डे पर बनाई गई शैक्षणिक सामग्री प्रदर्शित की, जिसे देखने लोग उत्साहित दिखे।
कृषि विभाग के स्टॉल में विभिन्न कृषि यंत्र 80 प्रतिशत छूट पर किसानों के लिए उपलब्ध कराए गए, जिसका स्थानीय कृषक लाभ उठा रहे हैं।

महिला मंगल दलों और स्कूली बच्चों ने बिखेरा रंग
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तीसरे दिन जूनियर वर्ग के छात्रों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
महिला मंगल दल तोणजी और विशाल की महिलाओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पोखरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीणा, उच्च आदर्श विद्यालय बल्ली, उमराव सिंह विद्यालय, शिवांगी इंटरनेशनल स्कूल और राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी की टीमों ने लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार झलकियां प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम में उपखंड शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट, पीपलकोटी बंड मेला के अध्यक्ष, पीपलकोटी से आए गणमान्य लोग, महिला मंगल दलों की सदस्याएँ और स्कूली बच्चों को पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी एवं अधिशासी अधिकारी बीना नेगी द्वारा सम्मानित किया गया।

मेले में सूचना एवं लोकसम्पर्क विभाग की टीम, कल्पेश्वर सांस्कृतिक कला मंच उर्गम और प्रकाश एवं दल गोपेश्वर द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं।
मंच संचालन उर्मिला नेगी, भगीरथ भट्ट, रेखा पटवाल राणा और उपेंद्र सती ने संयुक्त रूप से किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!