सावन सोमवार में शिव भक्तों से सरोबार रहने वाले केदारनाथ धाम में छाया सन्नाटा



आज सावन महीने का सोमवार है लेकिन विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बाबा का जलाभिषेक करने के लिये भक्त नहीं पहुंच पा रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने यात्रा पर रोक लगाई है ऐसे में यात्रियों के न पहुंचने से धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है।
हालांकि मंदिर के पुजारी और तीर्थ पुरोहित बाबा केदार की पूजा-अर्चना कर रहे हैं वहीं केदारनाथ धाम में धर्मशालाएं वीरान पड़ी है जिन धर्मशालाओं में श्रद्धालु भरे पड़े रहते थे वो आज खाली हैं। ऐसे में तीर्थ पुरोहितों को श्रद्धालुओं के आने का इंतजार है।

सावन के महीने में बाबा केदार के दरबार में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रहती थी देश-विदेश के अनेक हिस्सों से भक्त बाबा केदार का जलाभिषेक करने के लिये पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते यात्रा पर रोक लगने से भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिये नहीं पहुंच पा रहे हैं। सावन के महीने और सोमवार के दिन भक्तों से भरा रहने वाले केदारनाथ धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। 2020 में कोरोना महामारी पर नियंत्रण के बाद अंतिम चरण की यात्रा खोल दी थी लेकिन इस बार अभी तक यात्रा न खुलने से भक्तों में निराशा है।

