संदीप तिवारी नियुक्त हुए चमोली डीएम संभाला पदभार



Sandeep Tiwari appointed Chamoli DM, took charge
संदीप तिवारी ने संभाला चमोली जिलाधिकारी का पदभार।



चमोली के नवनियुक्त जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने देर सांय को विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त जिलाधिकारी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला कोषागार का निरीक्षण किया। सांय को उन्होंने गोपीनाथ मन्दिर के दर्शन भी किए l आज जिला अधिकारी बद्रीनाथ पहुंच कर दर्शन व मास्टर प्लान का जायजा लेंगे l
जिलाधिकारी संदीप तिवारी 2017 यूके बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पूर्व वे कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंधक निदेशक और नैनीताल जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पद पर कार्यरत रहे।
