January 14, 2026

हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज के जन्मदिन पर भाजपा नेता दिनेश रावत ने किया आशा,आंगनबाडी, भोजन माताओं,पंडितों को सम्मानित

हंस फाउंडेशन के प्रेरणा स्रोत परमपूज्य भोले जी महाराज जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कैंट विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 31 कौलागढ़ में ब्राह्मणजानों, पंडितों, आशा,आंगनवाडी, भोजन माताओं व उनकी सहयोगियों कार्यकत्रियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी को राशन किट, मास्क, सैनिटाइजर, पौधे और गिलोय भेंट किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती कमली भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन सिंह उपस्थित रही। भाजपा नेता दिनेश रावत ने सभी अतिथियों और ब्राह्मणजनों का शॉल एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने परमपूज्य भोले जी महाराज के जन्मदिवस पर उनके लिए मंगलकामना करी और वृक्षरोपण भी किया गया।

इस अवसर पर दिनेश रावत ने कहा, “परमपूज्य भोले जी महाराज और माताश्री मंगला जी द्वारा सदैव जनहित के कार्य किये जाते है और विशेषकर उत्तराखंड को हंस फाउंडेशन के माध्यम से उनका आशीर्वाद और कृपा दृष्टि सदैव प्राप्त होती रहती है। उनका कार्य सदैव प्रदेश हित में रहता है व अतुलनीय है।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!