रुद्रप्रयाग के लाल ऋषभ मिंगवाल बने रनअप आयरन मैन।




रुद्रप्रयाग के ऋषभ मिंगवाल बने रनअप आयरन मैन
उत्तराखंड में आयरन मैन की पहली प्रतियोगिता नैनीताल में आयोजित की गई थी जिसमें 500मीटर तैराकी ,25 किलोमिटर साइकिलिंग ,10 किलोमीटर दौड़ थी। जिसमें देश के कहीं राज्यों के प्रतिभागियो ने प्रतिभाग किया था जिसमें से रुद्रप्रयाग कोठगी के निवासी अल्ट्रा रनर ऋषभ मिंगवाल ने भी प्रतिभाग किया और उन्होंने इन तीनों प्रतियोगीताओ को 2 घंटे 10 मिनट में पूरा करके रनअप आयरन मैन बने

ऋषभ मिंगवाल ने ये बताया कि मैंने कम संसाधनों के चलते इस पहली आयरन मैन प्रतियोगीता की तैयारी की और मैं ये जो कुछ तैयारी कर पाया हूं। वो मैं अपने कोच श्री प्रकाश सिंह डसीला सर जी के प्रशिक्षण और अपने पूरे परिवार के ही सहयोग की वजह से कर पाया हूं

