रूद्रप्रयाग-ढूंग गांव में भूंधास से 15 परिवार खतरे की जद में,ग्रामीणों ने प्रशासन से लंगाई मदद की गुहार
उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश अब लोगों की जिंदगी पर आफ़त बनकर टूट रही है। रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के ढूंग गांव में भूस्खलन और बड़ी दरारों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। गांव के 15 से अधिक परिवार खतरे की जद में आ गए हैं।
रुद्रप्रयाग ज़िले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के दशज्यूला क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढूंग में भारी बारिश के बाद जमीन धंसने और बड़े पैमाने पर दरारें पड़ने लगी हैं। इन दरारों से अब गांव के 15 से अधिक परिवारों के मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह नेगी ने बताया कि बीते कई दिनों से ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं और रात को चैन से सो नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को पत्र लिखकर अवगत कराया है। पत्र में ग्रामीणों के त्वरित विस्थापन और क्षेत्र का भू-गर्भीय सर्वेक्षण कराए जाने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने पूरे उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों को बेहाल कर दिया है। जगह-जगह भूस्खलन, भू-धंसाव और बादल फटने की घटनाओं ने सैकड़ों सड़कों और संपर्क मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसका सीधा असर ग्रामीणों के जनजीवन पर पड़ रहा है।
