May 9, 2025

ऋषिकेश की बेटी करेगी राज्य का प्रतिनिधित्व

जीत की शुभकामनाओं के साथ नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हिना हुई दिल्ली को रवाना ।

रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है हिना।

ऋषिकेश-  जीत की शुभकामनाओं के साथ ऋषिकेश की बेटी हिना थापा दिल्ली के लिए रवाना हुई । हिना 41वीं नॉर्थ जोन पिस्तौल शूटिंग चैंपियनशिप, तुगलकाबाद, नई दिल्ली में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

 

उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने जानकारी देते हुवे बताया कि हिना का चयन उत्तराखंड से 10 मीटर शूटिंग रेंज में हुआ है और इससे पहले उन्होंने सितंबर माह में देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग अकादमी मैं आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में क्वालीफाइंग राउंड पूर्ण किया जिसमें वह 318 पॉइंट लेकर नोर्थ जोन के लिए चयनित हुई थी । राज्य स्तर प्रतियोगिता से पहले हिना थापा ने रेड फोर्ट ट्रिगर अकादमी ऋषिकेश में हुई प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त करके ऋषिकेश का नाम रोशन किया था। हिना वर्तमान में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा है।

नॉर्थ जोन प्रतियोगिता हरियाणा राइफल एसोसिएशन एवं राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन भारत के माध्यम से तुग़लकाबाद नई दिल्ली में आयोजित हो रही है जिसमें की 10 राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही है।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कमांडर नोसेना मैडल प्राप्त वर्तिका जोशी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शेर सिंह थापा,सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रदीप जोशी,विनीता नेगी,संजीव अग्रवाल ने माला पहनाकर एवं शूटिंग ड्रेस भेंटकर जीत की शुभकामनाएं देते हुए हिना को रवाना किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!