सम्मानःपर्यावरण प्रेमी शिक्षक सत्येन्द्र भण्डारी ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित
सम्मानःपर्यावरण प्रेमी शिक्षक सत्येन्द्र भण्डारी ग्लोबल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित
रूद्रप्रयागःपर्यावरण व अन्य जन जागरूकता के क्षेत्र में दिये जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्लोबल ग्रीन अवार्ड रूद्रप्रयाग जिले के पर्यावरण प्रेमी शिक्षक सत्येन्द्र भण्डारी को दिया गया है। यह पुरस्कार लाईफ लाइन फाउंडेशन और सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट द्वारा हर साल दिया जाता है।सत्येन्द्र भण्डारी के अलावा अलग-अलग राज्यों के 41 लोगों यह पुरस्कार दिया गया है।बढ़ते कोविड 19 संक्रमण के कारण पुरस्कार की घोषणा ऑनलाइन की गई है। इस राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए बीते वर्ष अक्टूबर माह में आवेदन किये गये थे। गौरतलब है कि शिक्षक सत्येन्द्र भण्डारी अगत्यमुनी ब्लॉक के भटवाडी गांव के निवासी है,जो वर्तमान समय में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटतल्ला में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। कोटतल्ला राजकीय प्राथमिक विद्यालय को नये कलेवर में सजाने संवारने के अलावा स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से पठन पाठन,संगीत,पर्यावरण,जैव विविधता,कम्प्यूटर आदि की शिक्षा दे रहे है।