नगर पंचायत नंदप्रयाग में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया




नगर पंचायत नंदप्रयाग में गणतंत्र दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष डाॅ हिमानी वैष्णव ने नगर पंचायत कार्यालय में झंडा फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया
नगर पंचायत में तहसील के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का शीला पट् लगा गया और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया
वही राजकीय इन्टर कालेज सांँवरी सैण में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नंदप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव के द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गणतंत्र दिवस पर हमें स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को याद करने का समय मिलता है जिन्होंने यह कुवानी दी है उन्हें हमेशा याद रखना है।
उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य की सराहना की और कहा ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी गणतंत्र के बारे में जान सकें। उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए सभी उपस्थित जनों से राष्ट्र की प्रगति में समर्पित भाव से योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर समस्त शिक्षक एवं छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे।