प्रसिद्व वरिष्ठ फिजीसियन डॉ.एन.एस. बिष्ट की दून मेडिकल कॉलेज में तैनाती से खुशी व उत्साह का माहौल




देहरादून-पण्डित दीन दयाल जिला अस्पताल देहरादून से स्थानांतरित होने के बाद प्रसिद्व फिजीसियन डॉ एन.एस. बिष्ट ने दून मेडिकल कॉलेज के दून चिकित्सालय में बतौर एसिस्टैंट प्रोफेसर सेवाऐं शुरू कर दी है। डॉ एन.एस.बिष्ट के दून मेडिकल कॉलेज में तैनाती के बाद जहां पूरे अस्पताल में खुशी व उत्साह का माहौल दिखा वहीं जिला अस्पताल देहरादून में अव्यवस्था फैल गई है। आईसीयू वार्ड में मरीजों की परेसानियां बड़ गई है।
दून मेडिकल कॉलेज के चिकित्साधिकारियों का कहना है कि दून मेडिकल कॉलेज में लगातार स्पेस्लिस्ट डॉक्टरों की टीम जुटने से यहां की चिकित्सा सुविधायें बेहतर से बेहतरीन होती जा रही है।
गौरतलब है कि प्रसिद्व फिजीशियन व मेडिसिन डॉक्टर एन.एस. विष्ट मुख्यमंत्री के चिकित्साधिकारी के अलावा पण्डित दीनदयाल अस्पताल की रीड़ की हड्डी बन चुके थें। जो ओपीडी में मरीजों के उपचार के साथ साथ आईसीयू वार्ड को भी संभाल रहे थे।लेकिन अब दून मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी चिकित्सा ओपीडी के साथ साथ चिकित्सा विज्ञान के छात्र छात्राओं की कक्षाऐं भी संचालित करेंगे।
बहरहॉल मरीजों का अलग अंदाज व चिकित्सा पद्धित से इलाज करने वाले डॉक्टर जिला अस्पताल देहरादून से दून मेडिकल कॉलेज में नियुक्त होने पर क्या खास कर पायेंगे यह अभी से बता पाना मुस्किल है। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि दून मेडिकल कॉलेज में डॉ बिष्ट की नियुक्ति से पूरे चिकित्सालय में चिकित्सासेवाओं में नयापन आयेगा ।

भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज देहरादून

