भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ.भीमराव अंबेडकर को उनके 66वें महापरिनिर्वाण पर दी गई श्रद्धांजलि
देहरादून। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 66वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस मौके पर उत्तराखंड सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के साथ मसूरी के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं ने डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित का श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया।
बता दें कि भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग के उत्थान और जातिवाद को खत्म करने के लिए अर्पित की थी। इसलिए उनकी पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
