मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के प्रमुख सलाहकार डॉ.आर बी एस रावत ने टकनपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से किया संवाद



मुख्यमंत्री के सलाहकार रघुवीर सिंह रावत ने चम्पावत जिले के टनकपुर पहुंचकर pwd गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। उन्होंने संवाद कार्यक्रम में अब की बार साठ के पार का नारा भी दिया। उन्होंने कहा संवाद से ही समस्याओं का समाधान होता है वहीं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सलाहकार रघुवीर सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं से संवाद के दौरान कहा की स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर की समस्याओं पर संवाद होना अति आवश्यक है । संवाद के बाद ही निदान का रास्ता निकलता है ।

उन्होंने जिलाध्यक्ष से समस्याओं की दो तरह की सूची बनाने को कहा जिसमें एक लिस्ट में वह समस्याएं दर्ज हो जिन पर तात्कालिक निदान हो सके । वहीं दूसरी और उन समस्याओं को दर्ज किया जाए जो दीर्घकालिक हो ताकि उनके निदान के लिए समय रहते पहल की जा सके पीएम के सलाहकार आरबीएस रावत ने कहा कि जिन विभागों में संवेदनशीलता की कमी है, ऐसे विभागों को त्वरित गति से काम कराने की मुख्यमंत्री की योजना है सी के तहत संवाद और भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है

