August 30, 2025

कोठगी भट्वाडी पहुंची रावल देवता बन्याथ (देवरा) यात्रा,भक्तों ने किया भव्य स्वागत

 

 

Rawal Devta Banyath (Devra) Yatra reached Kothagi Bhatwadi, devotees gave grand welcome

आराध्य देव भूमियाल रावल की देवरा यात्रा बन्याथ को लेकर भक्तों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जैसे जैसे रावल देवता की बन्याथ भक्तों को आशीर्वाद देने नियत स्थानों में पंहुच रही है वैसे वैसे भक्तों का उत्साह व खुशी दुगुनी होती जा रही है।रावल देवता की बन्याथ दिवारा यात्रा का हर पडाव पर ग्रामीणों द्वारा भारी स्वागत व सत्कार किया जा रहा है।
22 नवम्बर से सुरु हुई जनपद रुद्रप्रयाग के दसज्यूला क्षेत्र बिजराकोट व जनपद चमोली पोखरी क्षेत्र केबडेथ,डांग,इज्जर, भन्वाडी, आदि गांवों के आराध्य देव रावल देवता की बन्याथ (देवरा) यात्रा पोखरी क्षेत्र के बडेथ ,डांग,इज्जर,बडेथ, दसज्यूला क्षेत्र होते हुए , सारी सिद्रवाणी ,छिनका से मौजाॅच करते हुए 28 दिनों के पश्चात 19 दिसम्बर को कोठगी भट्वाडी पहुँची।


वहाँ पर द्यूका छाटने व उफाराई आदि मन्दिरों मे पहुचने के बाद गांवों में मौजाॅच कर 29 दिनों का भ्रमण कर आज मदोला होते हुए क्वीली गांव में मौजाद व पंचायती रात्रीवास करेंगे।


दिवारा यात्रा का दौरान मुख्य पण्डित अरुण प्रसाद खनाई,रावल देवता के पुज्यारी शिव प्रसाद मलवाल, रावल देवता बन्याथ के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार संयोजक सुनील पंवार एव ऐरवाले आकाश पंवार,राजेन्द्र पंवार भूपेन्द्र बुटोला,बिपिन राणा बिजय पंवार, एव कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार सहित नन्दन पंवार,दिनेश पंवार देवेन्द्र पंवार मातबर पंवार,आशीष पंवार, सोनू, पंकज पंवार,दिलबर चौहान,राजेन्द्र कठैत, गजपाल नेगी,पंकज नगवाल,दीपक पंवार,मनबर पंवार,राजपाल सिंह पंवार,ताजबर पंवार,साहिल पंवार,तनुज पंवार आदि रावल देवता बन्याथ (देवरा) यात्रा में मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!