October 18, 2024

रावल देवता बन्याथः जागर सम्राट दिगम्बर बिष्ट जागरों पर झूमें भक्त

Raval Devta Banyath: Devotees danced on Jagar Samrat Digambar Bisht Jagars.

भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज

लोकनृत्य,लोकगीत,भजनों की प्रस्तुती से किया सभी भक्तों का
मनोरंजन।

रावल देवता दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष,संयोजक व देवगणों का किया गया सम्मान।

रूद्रप्रयाग(विजराकोट):रावल देवता बन्याथ महा-अनुष्ठान के पांचवें दिन विधिवत पंच पूजा के बाद महायज्ञ आरम्भ किया गया। महायज्ञ के दौरान भगवान यज्ञ पुरूष के विवाह का लोक उत्सव में भक्तों ने ढ़ोल दमाउ की मस्त धून पर जमकर नृत्य किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कीर्तन मण्डली पुड़ियास व सारी गांव की महिलाओं द्वारा शानदार भजन व कीर्तन प्रस्तुत किये गये। इस दौरान पांचों ऐरोले व रावल देवता के पुजारी शिव प्रसाद मलवाल, दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष वृजमोहन पंवार,संयोजक सुनील पंवार का जगदीश सिंह राणा के द्वारा सम्मान किया गया।
जागर सम्राट दिगम्बर बिष्ट ने “कैथिगेरून खौउ भरिगे 12 साल बाद नंदा तेरी डोली कन भलि सजण बैठिगे” व जीतू बगडवाल का परम्परागत गीत सुनाया जिस पर भक्तों ने भाव विभोर होकर जमकर नृत्य किया । गायिका रेखा जोशी ने बावा कृष्ण अवतारी व माता मठियाणा भजन गया।
इससे पूर्व मध्य गांव विजराकोट की बालिकाओं के द्वारा जीतू बग्डवाल पर शानदार नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई वही जखेड़ा की बालिकाओं के द्वारा नंदा जागर पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता भण्डारी का रावल देवता बन्याथ समिति द्वारा फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सविता भण्डारी ने विजराकोट ग्राम पंचायत व सम्मिलत सभी गांवों को एकजुटता दिखाने के लिए साधुवाद दिया।उन्होेंने कहा कि सभी लोगो के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हो रहा है। जिसे देख आपार हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान विजराकोट जयदल राणा ने कहा कि 20 साल पूर्व आयोजित बन्याथ में वह भी देवगण थे। धन्य है वो माता पिता जिन्होंने ऐसे बच्चों को जन्म दिया जिन्होने 6 माह तक रावल देवता लाटू देवता की निरंतर सेवा की।
दिवारा यात्रा समिति के अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में गांवों के भक्तों का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि दिवारा यात्रा का आयोजन पूर्व सम्मानित बुर्जूग जीत सिंह पंवार के आर्शीवाद से संभव हो पाया है जिनके अथक प्रयासों से यह ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्नता की ओर है।
वही रावल देवता दिवारा यात्रा समिति के संयोजक सुनील पंवार ने सभी आगन्तुक धियाणियों व मेहमानों का इस देव कार्य में पधारने पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में पंहुचने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है सभी लोगो के सहयोग से दिवरा यात्रा बन्याथ कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अर्जुन सिंह नेगी,सूबेदार खुशहाल सिंह नेगी,भागवत सिंह,भूपेन्द्र सिंह नेगी,पूर्व प्रधान मनोज कण्डारी का रावल देवता दिवरा यात्रा समिति के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुनील पंवार,मानवेन्द्र पंवार,वृजमोहन सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संरक्षक गोपाल सिंह पंवार,नंदा पंवार,जीतपाल सिंह पंवार,देवेन्द्र सिंह पंवार,नंन्दन सिंह, अध्यक्ष वृजमोहन सिंह पंवार,संयोजक सुनील पंवार, सह-संयोजक जयदल राणा, सचिव नरेश बिष्ट,कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,सह कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह बुटोला,,ब्रहमगुरू जगदंम्बा प्रसाद बेंजवाल, भूमियाल गुरू अरूण प्रसाद खनाई,कालिका प्रसाद खनाई,रमेश खनाई,शिव प्रसाद खनाई,प्रांकुर खनाई,हरि प्रसाद काण्डपाल,र्दीधायु प्रसाद काण्डपाल,रविन्द्र काण्डपाल,दुर्गा प्रसाद काण्डपाल,शिव प्रसाद मलवाल,आकाश पंवार,भूपेन्द्र बुटोला,राजेन्द्र पंवार,विपिन राणा,विजय पंवार समेत समस्त बानी गांवों के सदस्य महिला मंगलदल,युवक मंगलदल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!