December 29, 2025

चमोली में राशन कार्ड ई-केवाईसी अनिवार्य, अपात्र कार्ड धारकों पर होगी कार्रवाई।

चमोली: आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, देहरादून के आदेशानुसार तथा भारत सरकार के दिशानिर्देशों के तहत प्रदेशभर में राशन कार्ड एवं यूनिटों की राइट फुल टारगेटिंग के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है। इसी क्रम में जनपद चमोली में भी पूर्ति विभाग द्वारा बड़े स्तर पर ई-केवाईसी कार्य संचालित किया जा रहा है, ताकि अपात्र लाभार्थियों की पहचान हो सके और पात्र परिवारों को ही सरकारी खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो।

जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे ने बताया कि आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुपालन में आमजन से अपील की जाती है कि वे अपने नजदीकी राशन डीलर, जन सेवा केंद्र अथवा संबंधित पोर्टल के माध्यम से शीघ्रातिशीघ्र अपने राशन कार्ड एवं यूनिटों की ई-केवाईसी पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयसीमा में ई-केवाईसी न कराने पर विभाग द्वारा ऐसे राशन कार्डों की पात्रता की पुनः जाँच की जाएगी।

जिला पूर्ति अधिकारी ने जनता से आग्रह किया कि वे इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में विभाग का सहयोग करें, ताकि वास्तविक पात्र परिवारों तक सरकार की खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से पहुंच सके।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!