हिन्दु संगठनो पर हुए लाठी चार्ज का राष्ट्रीय योगी सेना प्रदेश प्रभारी ने जताया विरोध



Rashtriya Yogi Sena state incharge expressed protest against the lathi charge on Hindu organizations
देहरादून:राष्ट्रीय योगी सेना के प्रदेश प्रभारी हयात सिंह बिष्ट और देहरादून राष्ट्रीय योगी सेना के जिला अध्यक्ष विजय सिंह बुटोला और उनकी पूरे संगठन ने उत्तरकाशी में जनाक्रोश रैली के दौरान हिन्दुओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हिन्दू संगठनों ने रोष जताया है। उत्तरकाशी में धार्मिक स्थल के खिलाफ निकाले जा रहे हिन्दू जनाक्रोश रैली को पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने से रैली में शामिल लोगों व पुलिस के बीच हुई तीखी नोकझोंक के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा किये गये लाठीचार्ज से दर्जनों लोग घायल हो गये।रैली पर किये गये लाठीचार्ज से आक्रोशित राष्ट्रीय योगी सेना प्रदेश प्रभारी हयात सिंह बिष्ट ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने उत्तरकाशी में हिन्दू जनाक्रोश रैली के दौरान निहत्थे व शान्तिपूर्वक तरीके से रैली निकाल रहे हिंदुओं पर लाठी चार्ज कर आंसू गैस छोड़े हैं जो निन्दनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
