खबर का असर: रानौ-क्वीठी-सिमखोली मोटर मार्ग का एक हफ्ते में होगा जीओ जारी-महेंद्र भट्ट
चमोली/पोखरी/सिमखोली
बहु प्रतिक्षित रानौ- क्वीठी- सिमखोली मोटर मार्ग तोली गांव से होकर सिमखोली का 1 सप्ताह के अंतर्गत जीओ जारी होगा। यह जानकारी बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने पत्रकार भानु प्रकाश नेगी से खास बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि 1 साल पहले 8 जून 2020 को बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र 4 के अंतर्गत 6 लिंक रोड़ों के प्रथम चरण के लिए मेरे द्वारा वित्तीय स्वीकृति हेतु लोक निर्माण विभाग पोखरी को पत्रांक जारी किया गया था। इसे विभाग ने शासन को वित्तीय स्वीकृति देने के लिए प्रेषित किया था। जिनमें से अधिकांश सड़कों का जल्द जीओ जारी किया जा रहा है।
गौरतलब है कि, जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी के अंतर्गत रानौ क्वीठी-सिमखोली मोटर मार्ग विगत कई वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिसकी कुल लंबाई 11 किलोमीटर है। क्वीठी कांडा के समीप तक इस मार्ग का कार्य निर्माणाधीन है, लेकिन उससे आगे उडामाण्डा- सिमखोली- रौता मोटर मार्ग पर जुड़ने के लिए लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी रह गई है।जिसमे पूर्व में वन विभाग की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब फिर से इस मार्ग के प्रथम चरण के लिए 1 सप्ताह में जीओ जारी किया जाएगा। जिसमें सर्वे, वन विभाग की स्वीकृति और अन्य जरूरी कार्रवाई के बाद सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा।
आपको बता दें कि,बीते दो माह पहले ‘हिमवंत प्रदेश न्यूज़’ पोर्टल द्वारा रानौ-सिमखोली मोटर मार्ग के निर्माण का कार्य जनहित में जल्द शुरू किये के लिए खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने लिया और 1 सप्ताह के अंतर्गत इस मोटर मार्ग का जीओ जारी करने की बात कही है। इस मोटर मार्ग के जुडने से पोखरी क्षेत्र के दर्जनों गांवों को शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार आदि की बेहतर सुविधा मिल पायेगी।जिससे क्षेत्र की आर्थिक उन्नति के साथ-साथ पलायन पर भी रोक लग सकेगी।