राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी ने यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों व खिलाडियों को किया सम्मानित




राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी व गढ़वाल हितेषणि सभा ने युनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसियेशन उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट असोसिऐशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष गणेश शाह ,उपाध्यक्ष विजय रमोला, सचिव उपेन्द्र पंवार एवं समस्त खिलाड़ी मौजूद रहे ।
टीम के कोच लांबा ने बताया कि आठ राज्यों के मध्य दिल्ली में आयोजित व्हील चेयर क्रिकेट आई॰डब्ल्यू॰पी॰एल॰ ट्राॅफी जीत कर ,यह उत्तराखण्ड की टीम भारत वर्ष में प्रथम स्थान पर हो गयी है ।
सांसद अनिल बलूनी ने यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट उत्तराखंड को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन दिया है । उत्तखंड की वीलचेयर क्रिकेट ने लगातार 2 अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता , कलिंगा कप (ओडिशा) और iwpl (दिल्ली) जीतकर भारत मे प्रथम पायदान हासिल किया है ।

