रेल मंत्री दर्शना जरदोश ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण




रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और रेल परियोजनाओं में चल रहे कार्यो के बारे में विस्तृत चर्चा की।

वहीं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन के चल रहे निर्माण कार्यो का रेल मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ अत्याधुनिक मशीनों की मदद से उत्तराखंड में रेल परियोजना का काम चल रहा है। उससे आने वाले समय मे यहां गेम चैलेंजर्स साबित होने वाला है। इससे चारधाम यात्रियों को सुविधा मिलेगी पर्यटको की संख्या भी बढ़ेगी और सुरक्षा के लिहाज से भी इससे काफी फायदा होने वाला है।

