कर्णप्रयाग पोखरी मोटरमार्ग की दुर्दशा पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, उपजिलाधिकारी पोखरी को दिया ज्ञापन
Public representatives got angry over the plight of Karnaprayag Pokhri Motorway, memorandum given to Sub Collector Pokhri
किसी भी गांव व शहर की लाइफ लाइन वहां की सड़कें मानी जाती है। लेकिन जब लाइफ लाइन की बदहाली से खुद प्रसाशन परेशान हो तो फिर कहना ही क्या। ऐसा ही एक मामला पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग का सामने आया है। पोखरी व्लॉक को नेशनल हाईवे तक जोड़ने वाला यह मोटरमार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए लाईफलाइन का कार्य करता है। लेकिन इस मार्ग की हालत बीते ढ़ाई साल से इस कदर खराब है कि यहां से गुजरना जीवन को खतरे में डालने जैसा है।यहां अभी तक दो दर्जनों से अधिक दो पहिया वाहन चालक इस मोटर मार्ग पर चोटिल हो चुके है।
दरअसल बीते ढाई साल पहले पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेन्द्र भट्ट द्वारा कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए करोड़ों रूपये का बजट स्वीकृत कराया गया था। इस चौड़ीकरण व सुधारीकरण का ठेका आर जी बी कम्पनी के द्वारा लिया गया था। लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही व ठेकेदार की उदासीनता के कारण सड़क मार्ग को पोखरी से कर्णप्रयाग तक जगह जगह पर खादने व मबले के ढे़र सड़क किनारे लगाने,स्कबरों को कई महीनों तक आधा अधुरा छोड़ने का कार्य अभी तक जारी है। खुद पीडब्लुडी के अधिशासी अभियंता संजय सिंन्हा का मानते ही ठेकेदार द्वारा बहुत ही लापवाही व सुस्थ चाल से काम किया गया है। ढाई साल में जहां 25 किलोमीटर में डामरीकरण तक कार्य पूर्ण हो जाना चाहिऐ था वह अभी तक सिर्फ चार किलोमीटर तक हो पाया हैं। हॉलाकि जून माह तक इस कार्य को पूर्ण करने की बात पीडब्लुडी के अधिकारी कर रहे हैं लेकिन जो कार्य ढाई साल मंे 4 किलोमीटर भी नही पंहुच पाया वह चन्द दिनों में कैसे पूर्ण हो पायेगा यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है।
कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग की खस्ता हालत से खुद एसडीएम पोखरी परेशान नजर आये। उप जिलाधिकारी का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने इसे पूर्ण नहीं किया है जबकि समयावधि पूर्ण हो चुकी हैं संबधित अधिकारियों को इस कार्य शीध्र पूर्ण करने के निदेश जारी किये गये है।
पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर अब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सब्र का बांध भी टूटने लगा है। इसी बात को लेकर क्षेत्रीय जन प्रतिधियों ने उप जिलाधिकारी पोखरी व अधिशासी अभियंता पीडब्लु डी को ज्ञापन सौपा। भाजपा नेता बीरेन्द्र राणा व ग्राम प्रधान बंगथल ललित मिश्रा ने शासन व प्रसाशन को चेताया कि आगामी 15 दिनों के अर्नगत यदि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य गुणवक्ता के साथ पूर्ण नहीं होता तो वह बड़ा जन आन्दोलन शुरू कर देंगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रसाशन की होगी।
कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग पर कार्य की गुणवक्ता व लेट लतीफी पर कानून के जानकार भी सवालिया निसान लगाते है। एडवोकेट देवेन्द्र राणा का कहना है कि अभी तक के कार्य से साफ पता चलता है कि पीडब्लुडी व ठेकेदार मिले हुऐ है और यह जान बूझकर जनभावनाओं को आहत कर रहे है।
बहरहाल पोखरी से कर्णप्रयाग का सफर तय करने में अभी भी जहां एक घंटे का समय लगता था वहीं अब लगभग दो घंटे जान को जोखिम में डालकर यह सफर तय करना पड़ता है। शासन व प्रसाशन व कार्यदायी संस्था जल्द कार्य को पूर्ण करने की बात तो कह रही है लेकिन सवाल इस बात का है कि जो काम ढाई साल में नहीं हो पाया वह बरसात शुरू होने से पहले चंद दिनों में कैसे पूर्ण हो पायेगा यह बात समझ से परे है।
भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज,पोखरी चमोली