नौली धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने राज्य मंत्री को दिया ज्ञापन
Public representatives gave memorandum to the Minister of State regarding Nauli Dhotidhar Motorway
चमोली: विकासखंड पोखरी में नौली धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर 40से अधिक ग्राम पंचायतों के जन प्रतिनिधियों का पोखरी विनायकधार में 26वें दिन भी क्रमिक धरना जारी है। धरना स्थल पर उत्तराखंड सरकार के उपाध्यक्ष सीमांत क्षेत्र अनुश्रवण राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद पहुंचे प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने नौली धोती मोटर मार्ग का ज्ञापन दिया और कहा 26 दिन से क्रमिक धरना चल रहा है। लेकिन अभी तक सरकार ने किसी भी प्रकार से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा जल्द सड़क का शासनादेश जारी नही होता है तो 40से अधिक ग्राम पंचायतों में लोकसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा।
राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा ने धोती धार मोटर मार्ग को लेकर शासन के समक्ष में रखने का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी राधा रानी रावत, चन्द्र मोहन सिंह, नवीन राणा,सजनसिह, इन्द्रेश राणा, प्रदीप बर्त्वाल, दर्शन सिंह, रमेश बर्त्वाल,विक्रम सिंह नेगी, बीरेंद्र राणा, ललित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद थे।