पट्टी बडमा महोत्सव की आम बैठक में जनता में दिखा उत्साह



























Public enthusiasm shown in the general meeting of Patti Badma Mahotsav
आगामी 12फारवरी से 14फ़रवरी तक होने जा रहे पट्टी बडमा महोत्सव की आम बैठक मेला अध्यक्ष ई. विशम्बर रावत की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें क्षेत्रीय जनता ने बढ चढ कर भाग लिया मेले की तैयारियों को अंतिम रुप देने के लिये मेला अध्यक्ष ई. विश्मबर रावत ने विगत वर्ष की भांति इस मेले को निरतंर भव्यता देने के लिए आव्हान किया। इस मौके पर मेले के लिए संगठित होकर क्षेत्रीय एकता को भी आगे के लिए बनाये रखने की अपील कर सांस्कृतिक एकता को भी बनाये रखने की अपील की गई।
मेले के संरक्षक बीरेंद्र बुटोला ने मेले को नये स्वरूप में लाने के लिए सभी को साथ रहने की बात कही । सेवानिवृत अपर शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र गौड ने मेले के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में पट्टी बडमा को ऐसे चेहरों को मंच देने की बात पर जोर दिया जो क्षेत्र के नौनीहालों को प्रेरित करें मेला समिति के सचिव कालीचरण रावत ने बैठक को संबोधित करते हुये पट्टी बडमा की जनता से आव्हान किया कि पट्टी बडमा महोत्सव हम सभी क्षेत्र वासियों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा ।
