July 20, 2025

RTO दफ़्तर में घूस लेता प्रधान सहायक गिरफ़्तार

धामी सरकार का भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार

इस वर्ष 18 से अधिक कारवाई 21 गिरफ़्तार

– 

देहरादून। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। धामी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। आज भी विजिलेंस ने हल्द्वानी सेक्टर में कड़ी कार्रवाई करते हुए RTO रामनगर दफ़्तर में प्रधान सहायक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है। बीते एक साल में धामी सरकार ने 18 बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 21 से अधिक लोगों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। इस वर्ष अबतक 9 ट्रैप हल्द्वानी सेक्टर और 9 ट्रैप देहरादून सेक्टर में की गए हैं।जिसमें कई भ्रष्ट अफसरों को सलाखों के पीछे भेजा गया है।

सीएम पुष्कर धामी ने साफ किया है की विभागों में कमीशन मांगने वालों, जनहित के कार्यों में रिश्वत मांगने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सीधी कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारी छोटा हो या कोई बड़ा अफसर, किसी को भी भ्रष्टाचार की छूट नहीं दी जाएगी। सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से काम करना होगा। भ्रस्टाचार की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मुहिम 1064 नंबर भी जारी किया गया है। इस मुहिम के तहत यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है। शिकायत करने वाले का नंबर गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।

 

 

Dehradun. Chief Minister Pushkar Singh Dhami government’s vigorous action against corruption continues in Uttarakhand. The Dhami government is taking swift action one after the other against the corrupt. Even today, Vigilance took strict action in Haldwani sector and arrested the Principal Assistant red handed while taking bribe in RTO Ramnagar office. In the last one year, the Dhami government has taken 18 major actions in which more than 21 people have been arrested. So far this year, 9 traps have been conducted in Haldwani sector and 9 traps in Dehradun sector, in which many corrupt officers have been sent behind bars.

CM Pushkar Dhami has made it clear that those asking for commission in departments and those asking for bribe in works of public interest will not be spared under any circumstances. Direct action will be taken. Be it a small employee or a big officer, no one will be given freedom for corruption. All government employees and officers will have to work with complete honesty and transparent manner. On the instructions of the Chief Minister, campaign number 1064 has also been issued regarding prevention of corruption. Under this campaign, if any employee or officer in any government department asks for any kind of bribe from the general public, then a complaint can be made by calling the toll free number 1064. The number of the complainant will be kept secret. Very strict action will be taken on complaints of corruption. For this, investigating agencies have been given free rein.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!