28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिरकत, तैयारियां शुरू


पतंजलि विश्वविद्यालय के ‘प्रथम दीक्षान्त समारोह’ में राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक करेंगे वितरित: आचार्य बालकृष्ण जी महाराज
तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय प्रबंधन और जिला प्रशासन


हरिद्वार। पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इसकी जानकारी देते हुए पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति पूज्य आचार्य बालकृष्ण जी महाराज ने बताया कि 28 नवम्बर को पतंजलि विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रपति विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे। देश के प्रथम नागरिक के हाथों उपाधि प्राप्त करने के समाचार से विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है।
आचार्य जी ने बताया कि दीक्षान्त समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएँ बनाई गई हैं जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। वहीं सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है और प्रशासन की टीम भी राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में जुट गई है।

